आम को स्टोर करने का सही तरीका 

Heading 3

Byline: Deeksha Singh 

गर्मियों के मौसम में आम नहीं खाया तो क्या खाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनको सही से स्टोर कैसे करना है.

आम

Image Credit: Unsplash

अगर आप एक बार में बहुत सारा आम लाए हैं और उसको सही से स्टोर नहीं करते तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं.

आम

Image Credit: Unsplash

बता दें कि बढ़ती हुई गर्मी में आम और भी जल्दी खराब होते हैं इसलिए इनको सही तरीके से रखना जरूरी होता है.

गर्मी

Image Credit: Unsplash

आइए जानते हैं कि आम को खराब होने से बचाने के लिए इसे स्टोर करने से कैसे बचाएं.

कैसे करें स्टोर

Image Credit: Unsplash

आम को पेपर में कवर कर के स्टोर रखें. इसके साथ ही इसको फ्रिज में स्टोर करें. 

पेपर

Image Credit: Unsplash

इसके साथ ही फ्रिज के टेंपरेचर को भी इस तरह से रखना है कि वो बहुत ज्यादा तेज न हो और न बहुत धीमा.

फ्रिज

Image Credit: Unsplash

अगर आम बहुत कच्चे हैं तो उनको पेपर में अच्छे से लपेटकर एक गत्ते में स्टोर कर के किसी अंधेरी जगह पर रखें. 

प्वाइंट 1

Image Credit: Unsplash

इसके साथ ही आम को टाइम-टाइम पर चेक करते रहें और पकने पर उनको फ्रिज में रख दें.

प्वाइंट 2

Image Credit: Unsplash

इसके साथ ही अगर आम बहुत ज्यादा पक गया है तो आप आम को काटकर एयर टाइट कंटेनर में कर के रखें.

प्वाइंट 3

Image Credit: Unsplash

इस तरीके से आप आम को फ्रीज करके भी रख सकते हैं. और फ्रोजन फ्रूट बना सकते हैं. 

प्वाइंट 4

Image Credit: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food