Image Credit: Getty
 Byline: Anita Sharma
  घर पर बनाएं आइसक्रीम सैंडविच
              मुख्य सामग्री 
    2 टी स्पून मक्खन
 1/2 कप मैदा
 1/2 कप चीनी
 1/2 कप कोको पाउडर
              Image Credit: Getty
    एक चुटकी बेकिंग पाउडर
 एक चुटकी नमक
 1 अंडा
 1 टी स्पून वनीला एसेंस
 1/2 कप आइसक्रीम
   अन्य सामग्री
               सबसे पहले आपको एक बाउल में पिघला हुआ मक्खन और चीनी डालकर फेंटना है. 
 कैसे बनाएं 
  Step 1
                उसके बाद इसमें अंडा और वनीला एसेंस डालकर दोबारा पूरी चीनी घुलने तक इसे फेंटना है.
 कैसे बनाएं 
  Step 2
                एक छलनी को इस बाउल पर रखें, इसमें मैदा, कोको पाउडर, नमक और बेकिंग पाउडर को छानते हुए डालें.
 कैसे बनाएं 
  Step 3
                सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए स्मूद बैटर तैयार करें.
 कैसे बनाएं 
  Step 4
                अब बैटर को एक बेकिंग डिश में डालें और 180 डिग्री पर 30 मिनट के लिए बेक करें.
 कैसे बनाएं 
  Step 5
                केक को ठंडा होने दें और इसे दो हिस्सों में काट लें.
 कैसे बनाएं 
  Step 6
                पहले हिस्से पर आइसक्रीम रखें और दूसरे हिस्से को इस पर लगाएं. 
 कैसे बनाएं 
  Step 7
                आइसक्रीम सैंडविच सर्व करने के लिए तैयार है.
 कैसे बनाएं 
  Step 8
             और देखें
 आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 
 मसाला रवा इडली रेसिपी
 गार्लिक बटर नान रेसिपी
  पालक खाने का सही तरीका
       ndtv.in/food