क्या आप भी सोच रहे हैं कि बचे हुए छोले का इस्तेमाल कैसे करें? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप बचे हुए छोले से टेस्टी डिश बना सकते हैं.
बन को मक्खन के साथ हल्का सा टोस्ट कर लें. इसको बीच से काटकर इसमें स्पाइसी छोले फिल कर के तवा पर हल्का सा सेंक लें. आपका टेस्टी स्नैक बनकर तैयार है.
बचे हुए छोले से आप टेस्टी चाट भी बना सकते हैं. इसके लिए छोलों के ऊपर पापड़ी, प्याज, टमाटर, हरी धनिया, हरी मिर्च डालकर मिक्स करें और टेस्टी चाट खाएं.
बचे हुए छोलों से आप टेस्टी पुलाव बना सकते हैं. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. बचे हुए छोलों को यूज करने का ये एक बेहतरीन तरीका है.
पालक छोले टिक्की टेस्टी और हेल्दी फूड कॉम्बिनेशन के लिए परफेक्ट है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट ये टिक्की. खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है.
बचे हुए छोलों से आप बर्गर भी बना कर खा सकते हैं. छोलों को मैश कर के टिक्की की तरह सेंक लें और बन के अंदर भरकर पसंदीदा फिलिंग कर के खाएं.
अगर आप भी बचा हुआ खाना नहीं फेंकना चाहते हैं तो ये डिश बना सकते हैं. जो खाने में टेस्टी भी हैं.