Image: Istock

Byline: Deeksha Singh

पीले दांत होंगे चुटकियों में साफ 
ये फल करेगा मदद

पीले गंदे दांत भला किसे पसंद हैं. हर कोई चाहता है कि उसके दांत मोतियों की तरह चमकदार बनें.

पीले दांत

Image: Istock

लेकिन कई लोगों की ये चाहत पूरी नहीं हो पाती है. क्योंकि उनके दांतों में मोटी पीली परत जमी होती है.

Image: Istock

अगर आप भी अपने दांतों को मोतियों की तरह चमकदार बनाना चाहते हैं, तो केला का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Image: Unsplash

केले के छिलके में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो आपके दांतों को साफ रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.


Image: Unsplash


Image: Unsplash

टीथ वाइटनिंग के लिए भी केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है. केले के छिलके में पाए जाने वाले तत्व दांतों में जमा गंदगी को हटाने में मददगार हो सकते हैं

दांतों के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केले के छिलके के पल्प को निकाल लें. 

कैसे करें इस्तेमाल

Image: Unsplash

फिर इसमें थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने दांतों पर लगाएं और कुछ देर रब करें.

कैसे करें इस्तेमाल

Image: Unsplash

फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा कुछ दिन तक लगातार करने से फर्क आपको खुद नजर आ सकता है. 

कैसे करें इस्तेमाल

Image: Unsplash

कोई भी देसी नुस्खा आजमाने से पहले डॉक्टर से राय जरूर लें.

नोट

Image: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food