Image: Unsplash
Byline: Deeksha Singh
सब्जी या दाल में नमक कम करने का तरीका?
खाना बनाते समय अक्सर कई बार हम लोगों में कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि खाने में नमक कम या ज्यादा हो जाता है.
नमक
Image: Unsplash
खाने में नमक की कमी और उसका ज्यादा होना उसके स्वाद को बिगाड़ सकता है. इसलिए आपको किचन में काम आने वाले कुछ आसान नुस्खों के बारे में पता होना चाहिए.
Image: Unsplash
आज हम आपके साथ एक ऐसा ही किचन टिप शेयर करेंगे जो आपके खाने में तेज हुए नमक को कम करने में आपकी मदद कर सकता है.
नमक कम करने के टिप्स
Image: Unsplash
आपकी दाल या ग्रेवी में नमक ज्यादो हो गया है तो उसमें आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर डाल दें और सब्जी को फिर से गर्म करें.
तरीका -1
Image: Unsplash
कुछ देर तक गर्म करने के बाद आटे की गोलियों को बाहर निकाल दें. आप देखेंगे की आपका नमक बैलेंस हो गया है.
तरीका - 1
Image: Unsplash
किसी सूखी सब्जी में ज्यादा नमक को कम करने की तो उसमें भी आप सब्जी को गर्म करते हुए उसमें नींबू का रस डालकर मिला दें.
तरीका - 2
Image: Unsplash
और देखें
आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स
मसाला रवा इडली रेसिपी
गार्लिक बटर नान रेसिपी
पालक खाने का सही तरीका
ndtv.in/food