Pic Credit: taste_of_street___

Byline: Deeksha Singh


क्या अब खाओगे?

फैक्ट्री में कैसे बनते हैं मोमोस?

आज के समय में लोगों के बीच स्ट्रीट फूड का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. चाट-बताशों के साथ ही अब मोमोज भी लोगों की पसंद बन चुके हैं. 

मोमोस लव

Pic Credit: Unsplash

बच्चे, बड़े और बूढ़ों की भी पसंद मोमोज बन चुका है. आपको हरी गली मुहल्ले और नु्क्कड़ में मोमोज की रेडी लगाए लोग दिख ही जाएंगे.

मोमोस लव

Pic Credit: Unsplash

वैसे क्या आपने कभी सोचा है कि जो मोमोज आप मजे लेकर के लाल चटनी के साथ घर पर खाते हैं वो फैक्ट्री में कैसे बनते हैं?

मोमोस मेकिंग

Pic Credit: Unsplash

 सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि फैक्ट्री में मोमोज कैसे बनते हैं.

फैक्ट्री में कैसे बनते हैं मोमोस

Pic Credit: taste_of_street___

अगर आप भी मजे से मोमोज खाते हैं तो यह वीडियो देखने के बाद भी आप इसे खाते हैं तो हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा.

मोमोस मेकिंग वीडियो

Pic Credit: taste_of_street___

इस वी़डियो की शुरूआत होती है एक शख्स के साथ सब्जियों का पानी निकालने से.

स्टेप 1

Video Credit: taste_of_street___

इसके बाद बोरी भरकर पत्ता गोभी को लोग छीलते और कद्दूकस करते नजर आते हैं. इसके बाद गाजर को छीलकर कद्दूकस करते हैं.

स्टेप 2

Pic Credit: taste_of_street___

दोनों चीजों को मिलाया जाता है और इसका पानी निकाल दिया जाता है. फिर इसमें पनीर मिक्स कर लिया जाता है.

स्टेप 3

Pic Credit: taste_of_street___

अब कई लोग मोमोज को फिल करते हैं और इन्हें स्टीम होने के लिए रख देते हैं. फिर इन मोमोज को एक बड़ी सी चादर पर फैला दिया जाता है. 

स्टेप 4

Pic Credit: taste_of_street___

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food