टेस्टी मैंगो शेक बनाने की रेसिपी.

Heading 3

Byline: Deeksha Singh 

गर्मियों के मौसम में हर ऐसी चीजों का सेवन करना चाहते हैं जो हमारे शरीर को अंदर से ठंडा बनाए रखने में मदद करता है.

मैंगो शेक

Image Credit: Unsplash

कई बार घर पर बाजार जैसा थिक मैंगो शेक नहीं बन पाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आइए जानते हैं इसे कैसे बनाएं. 

रेसिपी

Image Credit: Unsplash

सबसे पहले आम को धोकर अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद आम को छीनकर छोटे क्यूबस में काट लें. 

स्टेप 1

Image Credit: Unsplash

अब मिक्सर के जार में कटे हुए आम और शक्कर डालकर पीस लें. 

स्टेप 2 

Image Credit: Unsplash

एक बार शक्कर और आम मिक्स होने के बाद इसमें कच्चा दूध मिक्स करें.

स्टेप 3

Image Credit: Unsplash

आप इसमें वनीला आइसक्रीम भी मिक्स कर सकते हैं. 

स्टेप 4 

Image Credit: Unsplash

आखिर में इसमें बारीक टूटे हुए बर्फ के क्यूब्स शामिल करें और मिक्सर में अच्छे से ग्राइंड कर दें. 

स्टेप 5

Image Credit: Unsplash

आपका टेस्टी मैंगो शेक बनकर तैयार है. इसे गिलास में सर्व करें और ऊपर से आइसक्रीम और ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करें.

स्टेप 6

Image Credit: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food