फ्रिज में महीनों खराब नहीं होंगे नींबू, बस कर लें ये 1 काम

Story created by Renu Chouhan

11/03/2025

गर्मियों का मौसम आ चुका है और अब बाज़ारों में पीले-पीले खूबसूरत नींबू भी आ गए हैं.

Image Credit:  Unsplash

ऐसे में हर कोई अब सब्जियों के साथ में नींबू भी घर लाने लगा है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

लेकिन घर लाने के दो चार दिन में वो सूख जाते हैं या फिर सड़ जाते हैं.

अगर आपके घर में मौजूद नींबू भी अगर ऐसे ही खराब हो रहे हैं तो आपको एक ट्रिक बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

ये एक कमाल की ट्रिक है जिसे अगर आपने फॉलो कर लिया तो आपके फ्रिज में नींबू महीनों खराब नहीं होंगे.

Image Credit:  Unsplash

तो इसके लिए आपको सबसे पहले नींबू को धोकर पोंछ लेना है.

Image Credit:  Unsplash

अच्छे से पोछने के बाद आपको अपनी उंगलियों पर 2 बूंद रिफाइंड ऑयल लेना है और उसे नींबू पर लगा देना हैं.

Image Credit:  Unsplash

एक-एक सारे नींबू पर आपको रिफाइंड ऑयल लगा लेना है और फिर एक एयर टाइट कंटेनर में रख देना है.

Image Credit:  Unsplash

इसके बाद आपके फ्रिज में रखे नींबू महीनों खराब नहीं होंगे.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here