Image Credit: Unsplash

Byline: Deeksha Singh


5 टिप्स करेंगे मदद

कैसे पहचानें बादाम असली है या नकली?

 त्योहारों के सीजन की शुरूआत हो चुकी है. साफ - सफाई से लेकर खरीददारी भी शुरू हो गई है. 

Image Credit: Unsplash

त्योहार के साथ ही बाजार में मिलावटी चीजों की भी भरमार हो जाती है. 

Image Credit: Unsplash

अगर आप भी इस बार ड्राई फ्रूट्स खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले आप जान लें कि जो आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली. 

Image Credit: Unsplash

दीवाली में मार्केट में नकली बादाम भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं 5 ऐसे टिप्स जो आपके काम आ सकते हैं.

नकली बादाम

Image Credit: Unsplash

असली बादाम का रंग हल्का भूरा होता है. ये इसका नेचुरल कलर होता है. वही नकली बादाम का रंग गाढ़ा भूरा दिखाई देता है. 

रंग से पहचानें

Image Credit: Unsplash

असली बादाम को पानी में भिगोते हैं तो ये डूब जाते हैं. वहीं नकली बादाम पानी की सतह पर तैरते रहते हैं. 

वाटर टेस्ट

Image Credit: Unsplash

बादाम असली है या नकली इसकी पहचान करने के लिए आपको इसे रगड़कर देखना चाहिए. अगर इसे हाथों पर रगड़ने से रंग निकलता है तो ये नकली है.

रगड़कर देखें

Image Credit: Unsplash

इसके लिए बादाम को पेपर पर लपेटकर इसे दबा दें. अगर इससे ऑयल निकलता है और पेपर चिकना हो जाता है तो ये असली है.

पेपर टेस्ट

Image Credit: Unsplash

बादाम को सूंघ कर देखें. अगर इसमें से एक मीठी और तेल जैसी सुगंध आती है तो बादाम असली है. लेकिन अगर इससे किसी तरह की खुशबू नहीं आती है तो बादाम नकली है.

सूंघकर पहचानें

Image Credit: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food