Image: Unsplash

Byline: Deeksha Singh

घी असली है या नकली कैसे चेक करें?

आज के समय में खाने-पीने की चीजों में मिलावट होना आम बात है. वहीं बात करें घी की तो देशभर में मिलावटी घी खुलेआम बिकता है.

देसी घी

Image: Unsplash

लेकिन जब यह घी मिलावटी होता है तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं. इसलिए आपको असली और नकली घी की पहचान होनी चाहिए.

Image: Unsplash

एक गिलास में पानी लें और उसमें एक चम्मच घी डाल दें. अगर घी ऊपर तैरता है तो घी शुद्ध है. अगर बैठ गया तो घी नकली है.

पानी से करें पहचान

Image: Unsplash

घी को उबालकर उसे एक कांच के गिलास में भरें और फ्रिज में रख दें. अगर घी के ऊपर एक अलग परत बन जाएगी. इसका मतलब यह घी शुद्ध है.

उबाल कर

Image: Unsplash

इसके लिए आपको एक बर्तन में घी लेना है और उसमें कुछ बूंदें आयोडीन की मिलाना है. लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें.

आयोडिन से

Image: Unsplash

इसके बाद घी का रंग चेक करें. अगर घी लाल या नीला रंग का दिखाई दे रहा है तो वह मिलावटी घी है. 

आयोडिन से

Image: Unsplash

डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

नोट

Video Credit: Getty

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food