दही के साथ क्या नहीं खाना चाहिए

Heading 3

Image Credit: Unsplash

Byline: Deeksha Singh 

ठंडी गर्मी दोनों मौसम में ही लोग दही खाते हैं. ये सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इससे जुड़ी एक खास बात जिसे जान लेना बहुत जरूरी है.

दही

Image Credit: Unsplash

असल में दही के साथ कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको नहीं खाना चाहिए. इनका साथ में सेवन फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है.

नुकसान

Image Credit: Unsplash

दही खाने के बाद आप दूध का सेवन बिल्कुल ना करें. इससे आपके पेट में सूजन, उल्टी, दस्त की परेशानी हो सकती है. 

दूध

Image Credit: Unsplash

दही और आम को साथ में नहीं खाना चाहिए. इससे भी आपका हाजमा गड़बड़ हो सकता है. 

आम

Image Credit: Unsplash

कुछ लोग दही के साथ पराठे और पूरी भी खाने लग जाते हैं जो की एक खराब कॉम्बिनेशन है.

पूरी-पराठे

Image Credit: Unsplash

दही खाने के तुरंत बाद आपको प्याज नहीं खानी चाहिए. इससे भी आपको पेट दर्द, उल्टी, पेट में सूजन की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

प्याज

Image Credit: Unsplash

मछली के साथ भी कभी दही नहीं खानी चाहिए. इससे भी पेट संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मछली

दही के साथ खट्टे फलों का सेवन ना करें. यह भी आपके हाजमे को बिगाड़ती हैं.

खट्टे फल

Image Credit: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food