Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Unsplash

मक्खन से घर पर देसी घी बनाने का आसान तरीका

09/04/25

आपको चाहिए:
मलाई (फुल क्रीम दूध की) – 2 कप

Image Credit: Unsplash

रोज दूध उबालने के बाद ऊपर जमी हुई मलाई इकट्ठा करें. 1 हफ्ते या ज़रूरत भर होने पर इसे फ्रिज में रखें.

Image Credit: Pexels

मलाई को मिक्सी में डालें. थोड़ा ठंडा पानी डालें और 2-3 मिनट तक चलाएं. मक्खन ऊपर तैरने लगेगा.

Image Credit: Unsplash

मक्खन को पानी से निकालकर किसी भारी तले के बर्तन में रखें.

Image Credit: Unsplash

अब इस मक्खन को धीमी आंच पर गर्म करें. थोड़ी देर में यह पिघलने लगेगा और धीरे-धीरे उसमें से झाग निकलने लगेगी.

Image Credit: Pexels

फिर हल्का सुनहरा रंग आने लगेगा और नीचे हल्की सी ठोस गंध वाली मटमैली परत रह जाएगी.

Image Credit: Pexels

गैस बंद करें और घी को ठंडा होने दें फिर छलनी या मलमल के कपड़े से छानकर किसी कांच या स्टील के बर्तन में स्टोर करें.

Image Credit: Pexels

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here