बदलती लाइफस्टाइल की वजह से हम सभी के पास समय की बहुत कमी हो गई है. ऐसे में अक्सर हम ब्रेकफास्ट को स्किप कर देते हैं, क्योंकि हमारे पास ब्रेकफास्ट बनाने का समय नहीं.
Image Credit: iStock
आज क्या बनाऊं... आइए जानते हैं ब्रेकफास्ट की ऐसी रेसिपीज़ के बारे में जो आप फटाफट बना सकते हैं...
Image Credit: iStock
इसे बनाने के लिए अंकुरित चना या फिर दूसरे स्प्राउट्स में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और चाट मसाला मिलाएं.
स्प्राउट चाट
Image Credit: iStock
दही और फलों का कॉन्बिनेशन पेट भरने के अलावा आपको हेल्दी भी बनाए रखने में मदद कर सकता है.
फ्रूट रायता
Video Credit: Getty
इसे बनाने के लिए ज्वार, बाजरा, ओट्स, मेथी दाना और ताज़ी सब्ज़ियों का इस्तेमाल किया जाता है.
मल्टीग्रेन इडली
Image Credit: iStock
इसके लिए ओट्स और सूजी को पीस लें और दही डालकर गाढ़ा बैटर बना लें. फिर सब्जियों के साथ इससे उत्तपम बनाएं.
ओट्स उत्तपम
Video Credit: Getty
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए एग व्हाइट से बने ऑमलेट या भुर्जी को नाश्ते में शामिल करें.
एग व्हाइट ऑमलेट/ भुर्जी
Image Credit: iStock
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आप ब्राउन ब्रेड और हरी सब्जियों का इस्तेमाल कर सैंडविच बना सकते हैं.