सूखे अनार के छिलकों को उबालकर छान लें और गुनगुना काढ़ा पिएं या गरारे करें. यह गले की खराश और खांसी में राहत देता है.