Image: Unsplash
Byline: Deeksha Singh
खीरे वाला पानी पीने के फायदे
खीरे को खाना फायदेमंद होता है. यह शरीर को हाइड्रेड रखने में मदद करता है.
खीरा
Image: Unsplash
लेकिन क्या आपने पानी में खीरा डालकर इस पानी को पीने के फायदों के बारे में सुना है. आइए जानते हैं इसके लाभ.
Image: Unsplash
पानी में खीरे को डालकर पीने से यह आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.
हाइड्रेशन
Image: Unsplash
खीरे में लो कैलोरी होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके वेट लॉस में भी मदद करता है.
वेट लॉस
Image: Unsplash
खीरे के पानी का सेवन आपके पाचन को दुरूस्त करने में भी मदद करता है. यह कब्ज, गैस और एसिडिटी से राहत दिलाता है.
पाचन
Image: Unsplash
खीरे वाले पानी का सेवन आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. यह पिंपल्स और मुंहासों को भी कम करने में मदद करता है.
स्किन
Image: Unsplash
खीरे में पोटेशियम पाया जाता है, जो आपके ब्लड प्रेसर को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल
Image: Unsplash
डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
नोट
Video Credit: Getty
और देखें
आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स
मसाला रवा इडली रेसिपी
गार्लिक बटर नान रेसिपी
पालक खाने का सही तरीका
ndtv.in/food