आप नकली चावल तो नहीं खा रहे हैं?
ऐसे पहचानें

Heading 3

Image Credit: Unsplash

Byline: Deeksha Singh 

भारतीय खाने की थाली में चावल एक ऐसा व्यंजन है जरूर शामिल होता है. इसके बिना खाना अधूरा लगता है.

चावल

Image Credit: Unsplash

लेकिन इन दिनों बाजार में मिलने वाली चीजों में काफी ज्यादा मिलावट होने लगी है.

मिलावट

Image Credit: Unsplash

इन मिलावट से चावल भी दूर नही है. मार्केट में इन दिनों प्लास्टिक के चावल मिल रहे हैं जो नुकसानदायक हैं.

प्लास्टिक

Image Credit: Unsplash

ये दिखने में इतने रियल लगते हैं कि आप इनको देखकर पता लगा ही नहीं सकते हैं कि ये असली है या नकली.

पहचान 

Image Credit: Unsplash

तो चलिए आपको बताते है वो तरीका जिससे आप नकली चावल की पहचान कर सकते हैं. 

तरीका

Image Credit: Unsplash

चावल की पहचान करने के लिए आप चावल को लें और उसे गैस पर जलाएं. अगर उससे प्लास्टिक जैसी महक आए तो वो नकली है.

पहला तरीका

Image Credit: Unsplash

एक चम्मच चावल को पानी में डालकर मिलाएं अगर चावल ऊपर तैरने लगे तो समझ जाएं कि वो नकली है.

दूसरा तरीका

Image Credit: Unsplash

एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें चावल को डालकर तलें. अगर चावल पिघलकर चिपकने लगे तो चावल नकली है.

तीसरा तरीका

Image Credit: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food