साउथ इंडियन फूड लवर्स के लिए दिल्ली-NCR के 5 बेस्ट रेस्ट्रोरेंट
Story created by Renu Chouhan
20/10/2024 बढ़िया साउथ इंडियन खाना ढूंढना आसान काम नहीं, खासकर त्योहारों के सीजन में तो टेस्टी सांबर, वड़ा, इडली-डोसा मिलना मुश्किल है.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि हर तरह तेल से भरी पूड़ी-कचौड़ी ही मिल रही होती है, लेकिन इस बार आप अपने खाने को थोड़ा हेल्दी ट्विस्ट दें और साउथ इंडियन फूड ट्राय करें.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आज आपको दिल्ली-NCR के ऐसे 5 रेस्टोरेंट्स के बारे में बता रहे हैं, जहां सबसे बढ़िया साउथ इंडियन फूड मिलता है.
Image Credit: Unsplash
1. सांबरपॉट - दिल्ली के लाजपत नगर में मौजूद सांबरपॉट का खरा भात, क्रिमी पायसन और कडाला करी का कोई जवाब नहीं, यहां आपको बढ़िया वरायटी में साउथ इंडियन फूड सर्व होता है.
Image Credit: Sambarpot
2. जुगरनॉट - यहां अनार डोसा, घी वाली इडली, रस्म पापड़ जैसे डिशेज़ के अलावा बढ़िया मीठी यानी स्वीट डिशेज़ मिलती हैं. दिल्ली की कैलाश कॉलोनी मार्केट में ये मौजूद है .
Image Credit: Juggernaut
3. दसाप्रकाश - दिल्ली-NCR में इनके कई आउटलेट्स मौजूद हैं यहां नेल्लोर गार्लिक डोसा, रागी मसाला डोसा और उडुपी डोसा जैसी कई वरायटी मिल जाती है.
Image Credit: Dasaprakash
4. मैसूर कैफे - कालका जी में मौजूद ये कैफे अपनी फिल्टर कॉफी के लिए पॉपुलर है, यहां का टमाटर उत्तपम, डोसा, इडली-वड़ा कॉम्बो भी खूब पसंद किया जाता है.
Image Credit: Mysore Cafe
5. सुप्रसाद - साउथ इंडियन फूड लवर्स के लिए ये जगह जन्नत है, यहां का ये चीज़ी जिन्नी डोसा सबसे खास है. एक बार जाएं तो इसे जरूर ट्राय करें.
Image Credit: Suprasaad
और देखें
कोई आम लड़की नहीं, ये है साल 2024 की मिस इंडिया
सब्जियों का राजा आलू तो उसकी रानी कौन?
अपने ही बच्चों को खा जाते हैं ये 7 जानवर
सर्दियों में फूल देने वाले 7 पौधे
Click Here