Image credit: ANI

Byline: Aishwarya Gupta

भीषण गर्मी में भी आपको कश्मीर जैसी ठंडक देगा इमली से बना ये शरबत, अभी जान लें रेसिपी 

Image credit: Pexels

इस चिलचिलाती गर्मी में आम का पन्ना, सत्तू, बेल का शरबत, रूह अफजा जैसी चीज़े तो सभी लोग खूब पीते हैं. 

Image credit: Pexels

Image credit: Pexels

लेकिन आज हम आपको इमली का शरबत बनाने की विधि बताएंगे, जो आपको इस गर्मी में कश्मीर जैसी ठंडक पहुंचाएगा. 

Image credit: Pexels

गर्मियों में लो इम्युनिटी को बूस्ट करने और शरीर को डिहाइड्रेशन की समस्या से छुटकारा दिलाने में इमली का शरबत काफी फायदेमंद होता है. 

Image credit: Pexels

बता दें, इमली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और शरीर के लिए नेचुरल कूलिंग एजेंट के तौर पर काम करती है. 

Image credit: Pexels

इसके सेवन से पाचन तंत्र तो दुरुस्त होता ही है, साथ ही शरीर भी अंदर से डिटॉक्स हो जाता है.

Image credit: Pexels

इमली का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले इसके बीज निकाल लें. अब इमली को एक कप पानी में डालकर कम से कम 2 घंटे भीगने के लिए छोड़ दें.

Image credit: Pexels

फिर इसे गूदे समेत लेकर मिक्सर की मदद से पीस लें और फिर कपड़े की सहायता से छानकर एक बर्तन में निकाल लें.

Image credit: Unsplash

इसके बाद इसमें पिसी चीनी या गुड़, इलायची पाउडर, काली मिर्च, काला नमक और सफेद नमक डालें.

Image credit: Pexels

फिर इसमें पुदीने की पत्तियां क्रश करके डालें और आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

और देखें

मां अन्‍नपूर्णा हो जाएंगी खुश, अगर चमकेगा आपका किचन काउंटर...पर कैसे?

खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये चीजें... डाइजेशन पर पड़ सकता है असर, झेलनी पड़ सकती है एसिडिटी 

कूलर भी देगा AC जैसी हवा, अगर नहीं करेंगे ये गलती 

इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए 5 जोरदार ट्रिक्स

Click Here