Image: Upsplash
Byline: Anita Sharma
थायराइड
क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज
थायराइड एक प्रकार की गले की बीमारी होती है, जिसमें तितली के आकार का एक ग्लैंड होता है.
क्या है थायराइड
Video Credit: Getty
फलों मे एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जो थायराइड से बचा जा सकते हैं.
फल
Video Credit: Getty
खाने में आयोडीन का सेवन करें. आयोडीन थायराइड से बचाने का काम कर सकता है.
आयोडीन
Image Credit: Getty
डेयरी प्रोड्क्ट में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो थायराइड से बचाने में मदद कर सकते हैं.
डेयरी प्रोड्क्ट
Image Credit: Getty
अनाज में आप ब्राउन राइस, जई, मकई आदि का इस्तेमाल कर थायराइड से बच सकते हैं.
अनाज
Image Credit: Getty
कैफीन से थायराइड ग्रंथि और थायराइड के लेवल दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
कैफीन
Image Credit: Getty
थायराइड के मरीजों को चावल, पास्ता, ब्रेड जैसी चीजों का सेवन न के बराबर करना चाहिए.
सफेद चीजें
Image Credit: Getty
थायराइड में बटर, मेयोनीज़, मीट जैसे फैटी फू़ड्स का सेवन न करें.
फैटी फू़ड्स
Video Credit: Getty
और देखें
आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स
मसाला रवा इडली रेसिपी
गार्लिक बटर नान रेसिपी
पालक खाने का सही तरीका
ndtv.in/food