आम एक मौसमी फल है. आम को पोषण से भरपूर माना जाता है.
गर्मियों में कच्चे आम से कई तरह की रेसिपी बनाई जा सकती हैं.
आम की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आम को छील लें. गूदे को काटकर निकाल लें.
हरी मिर्च को भी काट लें
मिक्सी में कच्चा आम, हरी मिर्च, पुदीना पत्ती, धनिया पत्ती डाल दें.
नमक थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से पीस लें.
आम की चटनी बनकर तैयार है आप इसे अपने मील के साथ पेयर कर सकते हैं.