शादी से पहले ऐसी दिखती थी यूट्यूबर अरमान की पहली बीवी पायल, तस्वीरें देख हंसते रह जाएंगे आप

Story Created By: Aishwarya Gupta

मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के चलते इंटरनेट पर छाए रहते हैं. 

Instagram/@armaan__malik9

अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां, पायल और कृतिका अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जो कि खूब वायरल होती हैं. 

Instagram/@armaan__malik9

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर भी दोनों को खूब लोग फॉलो करते हैं. 

Instagram/@armaan__malik9

इस बीच पायल मलिक की शादी से पहले की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख हर कोई हंस रहा है और पूछ रहा है कि क्या ये सच में पायल हैं?

Instagram/@payal_malik_53

ये तस्वीरें पायल मलिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हुई थी. जिसमें पायल का लुक बिल्कुल चेंज लग रहा है. 

Instagram/@payal_malik_53

इस तस्वीर में पायल मलिक को पहचान पाना वाकई मुश्किल है. तस्वीर में पायल चश्मा लगाकर पोज देती हुई नज़र आ रही हैं. 

Instagram/@payal_malik_53

वहीं, ये तस्वीर साल 2013 की है, जिसमें पायल करीब 18 साल की लग रही हैं. 

Instagram/@payal_malik_53

ये तस्वीर भी पायल और अरमान की शादी से पहले की है. ये तस्वीर साल 2016 की है, जिसमें पायल गोलू-मोलू सी लग रही हैं.

Instagram/@payal_malik_53

और देखें

कभी थे प्‍यार में पागल, पर बाद में बुरी तरह टूटा करण-निशा रावल का रिश्‍ता

नहीं रहीं 'कुसुम', 'कुमकुम भाग्य' फेम डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन

BB17 की ये कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आएंगी नज़र, शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here