@Instagram/saanandverma 
Story created by Shikha Sharma

नहीं रहीं 'कुसुम', 'कुमकुम भाग्य' फेम डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन

टीवी शो 'झनक' और 'भाभी' में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री डॉली सोही का निधन हो गया. 

Instagram/@dolly_sohi

सर्वाइकल कैंसर से जुझ रहीं डोली ने नवी मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 47 वर्ष थी.

Instagram/@dolly_sohi

एक्‍ट्रेस को छह महीने पहले ही ही सर्वाइकल कैंसर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं.

Instagram/@dolly_sohi

सर्वाइकल कैंसर सोही के फेफड़ों तक फैल गया था. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Instagram/@dolly_sohi

डॉली सोही ने 'कुसुम', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'कुमकुम भाग्य' और 'परिणीति' जैसे धारावाहिकों में काम किया था.

Instagram/@dolly_sohi

एक्‍ट्रेस डॉली सोही की एक बेटी भी है.

Instagram/@dolly_sohi

और देखें

क्यों और कब से मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

click here