BB17 की ये कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आएंगी नज़र, शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

Story created by Aishwarya Gupta

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के बाद रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' चर्चाओं का विषय बना हुआ है. 

Instagram/@itsrohitshetty

'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया गया है. कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. 

Instagram/@itsrohitshetty

खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो में अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा से लेकर मुनव्वर फारूकी को बुलाने की कोशिश में मेकर्स लगे हुए हैं. 

Instagram/@itsrohitshetty

इन सबके बीच मेकर्स ने शो में ग्लैमर का तड़का लगाने की भी पूरी प्लानिंग कर ली है. जी हां, शो के लिए मेकर्स ने अब एक मॉडल को भी अप्रोच किया है. 

Instagram/@imanasvi

इस लिस्ट में अब सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ चुकीं मॉडल मनस्वी ममगई का नाम भी जुड़ गया है.

Instagram/@imanasvi

मनस्वी ममगई इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं, मॉडल को आज कल कई पार्टीज और इवेंट में देखा जा रहा है.

Instagram/@imanasvi

हालांकि, अब तक इन रिपोर्ट्स पर मनस्वी ममगई की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है. 

Instagram/@imanasvi

मनस्वी ममगई के 'बिग बॉस 17' के सफर की बात करें तो वह शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. 

Instagram/@imanasvi

और देखें

26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोन से जुड़े फैक्ट्स, अपार्टमेंट में पाई गई थीं मृत

'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका और अंकित इस साल करेंगे शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Click Here