Byline: Aishwarya Gupta

18/12/2024

Year Ender 2024: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये शब्द हर जगह हुए थे ट्रेंड

Image credit: Unsplash

साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है, ऐसे में हर कोई सालभर हुए अलग-अलग इवेंट्स, घटनाओं और चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है. 

Image credit: Unsplash

इसी क्रम में हाल ही में गूगल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए शब्द की एक लिस्ट जारी है. 

Image credit: Unsplash

इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया शब्द है- ऑल आइज ऑन राफा (All Eyes on Rafah).

Image credit: Unsplash

गूगल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा जिस शब्द के मतलब को सर्च किया गया, वह है अकाय. दरअसल, क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इसी साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे अकाय के नाम की घोषणा की थी. 

Image credit: Unsplash

इस साल गूगल पर लोगों ने सेहत से जुड़े कुछ शब्द भी सर्च किए, जिसमें 'सर्वाइकल कैंसर' शामिल है. यह स्वास्थ्य से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जो दुनियाभर में कई महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है. 

Image credit: Unsplash

सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला शब्द था "डिम्योर." यह शब्द किसी ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो शर्मीला और विनम्र होता है. 

Image credit: Unsplash

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से 'पूकी' शब्द काफी सुनने को मिल रहा है. यह वजह है कि लोगों ने इस साल इसे भी काफी ज्यादा सर्च किया. यह एक प्यारा, स्नेहपूर्ण शब्द है. 

Image credit: Unsplash

'मोये मोये' इस साल आपको लगभग हर जगह सुनने को मिला होगा. खासकर इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर इससे जुड़े कई मीम्स देखने को मिले. असल में यह एक गाने का टाइटल है, जिसका मतलब "माई बैड ड्रीम". 

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके

इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here