सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके

Story created by Aishwarya Gupta 

19/11/2024

Image Credit : Lexica

ठंड का असर महसूस होने लगा है. सर्द हवाओं के बीच अब लोगों ने अपने रजाई, कंबल और ऊनी कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.

Image Credit : Unsplash

लंबे समय से अलमारियों में बंद रजाई और कंबलों से अजीब सी स्मेल आने लगती है जिससे लाेगों को इसे ओढ़ने का मन नहीं करता है.

Image Credit : Unsplash

ऐसे में आज हम आपको इस स्मेल को दूर करने के घरेलू टिप्‍स बताएंगे. जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप आसानी से अपने ऊनी कपड़ो को साफ़ रख पाएंगे. 

Image Credit : Unsplash

व्हाइट सिरका बदबू को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है. एक स्‍प्रे बॉटल में व्हाइट सिरका भर लें. अब अपने ब्लैंकेट या गर्म कपड़ों पर इससे स्‍प्रे करें और कुछ घंटों के लिए धूप में रख दें. 

Image Credit : Unsplash

एक साफ कवर लें और उसे रजाई या कंबल पर चढ़ा दें. इसके बाद उसमें कुछ कपूर डाल दें. ऐसा करने से कुछ ही समय में बदबू दूर हो जाएगी.

Image Credit : Unsplash

गर्म कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए सबसे आसान और कारगर उपाय उन्हें धूप दिखाना है. इससे गर्म कपड़ों से आ रही सीलन की बदबू झट से दूर होगी. 

Image Credit : Unsplash

गर्म कपड़ों में लौंग, लैवेंडर या पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें. इससे बदबू भी दूर होगी और ब्लैंकेट या कपड़ों में ताजगी भी आ जाएगी.

Image Credit : Unsplash

स्मेल को दूर करने के लिए आप गर्म कपड़ों पर बेकिंग सोडा को छिड़क कर कुछ घंटों के लिए खुली जगहों पर छोड़ दें और फिर उन्हें साफ कर लें. बता दें कि बेकिंग सोडा बदबू को अच्‍छे से सोख लेता है.

और देखें

पैरों के लिए किस तरह के स्लीपर हैं बेस्‍ट

Amazon sale: यहां है किचन का वो सामान, जो खाना बनाना कर देगा आसान

boAt के wireless earphones अब सिर्फ 699 रुपए में

दामाद का स्वागत, खाने में सर्व किए 379 आइटम

Click Here