अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Story created by Aishwarya Gupta

29/11/2024

सर्दियों के मौसम में गीजर और हीटर का इस्तेमाल करना आम बात है. ज्यादातर घरों में रोजमर्रा के कामों के लिए इनका यूज होता ही है. 

Image Credit: Lexica

लेकिन, गीजर और हीटर यूज़ करने से बिजली का बिल बढ़ जाता है, जो लोगों को काफी परेशान करता है.

Image Credit: Lexica

ऐसे में बिजली का बिल कम करने के लिए हम आपको कुछ यूजफुल टिप्स बताएंगे. जो आपके काम ज़रूर आएंगी. 

Image Credit: Lexica

सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करते हैं. अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाएं. इससे आप गीजर और ब्लोअर का बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर पाएंगे. 

Image Credit: Lexica

जब भी आप कोई नया गीजर या हीटर खरीदें तो एनर्जी एफिशियंट यानी ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाने वाले चुनें. इससे बिजली की खपत कम होगी. 

Image Credit: Lexica

गीजर में थर्मोस्टेट लगाकर आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं क्योंकि एक बार पानी गर्म होने के बाद यह गीजर को ऑटोमेटिकली बंद कर देता है.

Image Credit: Lexica

गीजर और हीटर को ज्यादा टेम्प्रेचर पर चलाने से बिजली बिल अधिक आता है, इसलिए इन्हें नार्मल टेंपरेचर पर इस्तेमाल करें, इससे बिजली का बिल आधा हो सकता है.

Image Credit: Lexica

गीजर को जरूरत पड़ने पर ही चलाएं. इसे लगातार ऑन न रखें. ऐसे ही हीटर को कमरा गर्म करने तक चलाएं फिर बंद कर दें. इसे लगातार चलाने से बिल बढ़ जाता है. 

Image Credit: Lexica

और देखें

 1 महीने तक आंवला जूस पीने से क्या होगा?, फायदे जानकर रोज पीने लगेंगे आप 

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

 पेट को अंदर करने के टिप्स... 

महाराष्ट्र के 6 सबसे अमीर MLA, 1 की संपत्ति 3 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा

Click Here