22 अप्रैल : 1970 से पृथ्‍वी दिवस मनाने की शुरुआत

Story created by Renu Chouhan

22/04/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 22 अप्रैल की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1906 में यूनान के एथेंस में ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई.

Image Credit: Unsplash

1915 में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने पहली बार जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.

Image Credit: Unsplash

1921 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस से त्यागपत्र दिया.

Image Credit: Unsplash

1958 में एडमिरल आर डी कटारी भारतीय नौसेना के पहले भारतीय प्रमुख बनाए गए.

Image Credit: X/LestWeForgetIN

1970 में दुनिया में पहली बार पृथ्‍वी दिवस मनाया गया.

Image Credit: Unsplash

1983 में अंतरिक्ष यान सोयूज टी-8 पृथ्वी पर लौटा.

Image Credit: Unsplash

2012 में लंदन मैराथन के दौरान 30 वर्षीय एक महिला प्रतिभागी की अचानक गिरकर मौत.

Image Credit: Unsplash

2016 में 170 से ज्यादा देशों ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किए, इसे नवंबर 2016 में लागू किया गया.

Image Credit: Unsplash

2021 में जापान ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन कटौती का लक्ष्य मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने का निर्णय किया.

Image Credit: Unsplash

2021 में नदीम-श्रवण की जोड़ी के संगीतकार श्रवण की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु. जोड़ी ने 90 के दशक में ''आशिकी'', ''साजन'', ''परदेस'' और ''राजा हिंदुस्तानी'' जैसी फिल्मों में मधुर संगीत दिया.

Image Credit: X/pankajsabnani

2021 में अनिवार्य कोविड जांच से बचने के लिए असम के सिलचर हवाई अड्डे से करीब 300 यात्री भागे.

Image Credit: Unsplash

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here