8 मार्च : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है?
Story created by Renu Chouhan
08/3/2025
देश-दुनिया के इतिहास में 8 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1908 में एक महिला मजदूर आंदोलन की वजह से महिला दिवस मनाने की परंपरा की शुरूआत हुई.
Image Credit: Unsplash
1930 में महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया.
Image Credit: Unsplash
1942 में जापानी फौजों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा के रंगून शहर पर कब्जा किया.
Image Credit: Unsplash
1953 में वसुंधरा राजे का जन्म. वह लगातार दस वर्ष तक राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार की मुख्यमंत्री रहीं.
Image Credit: X/Narendr89671418
1971 में अमेरिका के मुक्केबाज जो फ्रेजियर ने पूर्व चैंपियन मोहम्मद अली को हराकर विश्व हेवीवेट खिताब दोबारा अपने नाम किया.
Image Credit: X/echemadubuike
1985 में बेरूत में एक मस्जिद के नजदीक एक कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत और 175 से ज्यादा घायल. हादसे के समय लोग नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे.
Image Credit: Unsplash
2014 में क्वालालम्पुर से बीजिंग जाते हुए मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया, जो लाख कोशिशों के बावजूद मिल नहीं पाया. विमान में 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. इसे खोजने के प्रयास 2017 में बंद कर दिए गए.
Image Credit: Unsplash
2020 में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा. विश्वभर में मामलों की संख्या 1,05,800 तक पहुंची. लगभग 95 देशों तक पहुंचा वायरस. अकेले चीन में इसके 80,695 मामले. भारत में संक्रमितों की संख्या 39 पर पहुंची.
Image Credit: Unsplash
2024 में होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को मादक पदार्थ तस्करों के साथ साजिश रचने और अपने सैन्य व पुलिस बलों की मदद से कई टन कोकीन निर्बाध रूप से अमेरिका लाने के मामले में न्यूयॉर्क में दोषी ठहराया गया.
Image Credit: X/abdullahciftcib
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
शरीर में मैग्नीशियम की कमी से होती हैं ये 10 बीमारियां
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here