आपका मनी प्लांट क्यों हो रहा है पीला? जानिए वजह

Story created by Renu Chouhan

12/05/2025

1. धूप - मनी प्लांट को बहुत ज्यादा धूप मिले और बिल्कुल धूप न मिले, दोनों ही कंडीशन में ये पीले हो जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. फंगस - कई बार पत्तों के पीछे कीड़े या फंगस लग जाते हैं, इससे भी वो पीला पड़ जाता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

4. मिनरल्स - कई बार मिट्टी में शक्ति कम होने की वजह से भी पत्ते पीले पड़ जाते हैं.

5. ज्यादा पानी - बहुत ज्यादा पानी भी मनी प्लांट के पत्तों को सड़ा देता है, इससे वो पीले हो जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. अंधेरा - मनी प्लांट अगर अंधेरे में रहे तब भी वो पीला हो जाता है.

Image Credit:  Unsplash

7. पुराने पत्ते - ज्यादा पुराने पत्ते नैचुरली झड़ते हैं, इससे नए पत्ते जल्दी आते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

चायपत्ती की खाद बनाने का सही तरीका

Click Here