Image Credit: Pexels

क्यों सिकुड़ रहा है चंद्रमा?
आ रहे हैं भूकंप और भूस्खलन, NASA ने शेयर की चांद की बिगड़ी हुई तस्वीर

नासा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि चंद्रमा पिछले कुछ सौ मिलियन वर्षों में धीरे-धीरे बदल रहा है, आकार में काफी सिकुड़ रहा है. 

Image Credit: Pexels

स्टडी के मुताबिक पिछले कुछ लाख वर्षों में चंद्रमा की परिधि लगभग 150 फीट कम हो गई. भूवैज्ञानिक दृष्टि से यह संख्या महत्वपूर्ण है.

Image Credit: Pexels

इसकी वजह से चांद पर भूकंप और फॉल्‍ट बढ़ रहे हैं. कुछ फॉल्‍ट तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास पैदा हो रहे हैं. 

Image Credit: NASA

नासा के लूनर रिकोनाइसेंस ऑर्बिटर यानी LRO की मदद से चंद्रमा की सतह पर हजारों की संख्‍या में छोटे और नए थ्रस्ट फॉल्ट की जानकारी मिली है.

Image Credit: ISRO

इस वजह से चांद पर जो भूकंप आ रहे हैं, उनमें से कुछ को अपोलो पैसिव सेस्मिक नेटवर्क ने भी रिकॉर्ड किया. 

Image Credit: NASA

चांद के सिकुड़ने की सबसे बड़ी वजह इसके निर्माण को बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार चांद का निर्माण एस्‍टरॉयड और धूमकेतुओं के टकराने से हुआ. 

Image Credit: Pexels

इससे चांद का अंदरुनी हिस्‍सा गर्म हो गयाा जो अब ठंडा हो रहा है. कहा यह जा रहा है कि जैसे-जैसे चांद ठंडा होता जाएगा, वह और सिकुड़ेगा. 

Image Credit: ISRO

यह स्टडी नासा, स्मिथसोनियन, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी और मैरीलैंड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा की गई थी. 

Image Credit: NASA

चंद्रमा के सिकुड़ने की प्रक्रिया की तुलना अंगूर के किशमिश बनने पर उसकी झुर्रियों से की जा रही है.

Image Credit: Pexels

और देखें

पेटीएम के शेयर गिरे, क्‍या बंद हो जाएगा Fastag?

Republic Day 2024: परेड देखने जा रहे हैं तो जान लें किस मेट्रो स्‍टेशन पर उतरना होगा

'हॉस्पिटल के सूप की क्रेविंग...', दिल्ली पुलिस ने रोड सेफ्टी पर दिया मजेदार मैसेज, पोस्ट वायरल

गणतंत्र दिवस 2024 की परेड से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स, परेड में पहली बार दिखेंगी ये चीजें

Click Here