instagram/@officialdmrc

Republic Day 2024: परेड देखने जा रहे हैं तो जान लें DMRC ने क्‍या दिया है सुझाव

दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड देखने कर्तव्य पथ जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए अपनी सर्विस लेन पर सुबह 4 बजे से ही शुरू कर देगी.

instagram/@officialdmrc

DMRC के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट पर मेट्रो ट्रेक पर आएगी और इसके बाद पूरे दिन सर्विस नॉर्मल रहेगी.

Image credit: ANI

जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट होंगे, उन्हें स्टेशनों पर सरकार द्वारा जारी ID card दिखाने पर कूपन मिलेगा.

Image credit: ANI

यह कूपन कर्तव्य पथ पर पहुंचने के लिए सिर्फ केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन से बाहर निकलने के लिए मान्य होंगे.

Image credit: ANI

जिन यात्रियों को इनविटेशन कार्ड पर 1 से 9 और वी1 और वी2 संख्या के इन्क्लोजर में सीट चिह्नित की गई है, उन्हें उद्योग भवन स्टेशन पर उतरना चाहिए.

instagram/@officialdmrc

इसी तरह, 10 से 24 और वीएन इन्क्लोजर में चिह्नित सीट के लिए लोगों को केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर उतरने की सलाह दी जाती है.

instagram/@officialdmrc

यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने के लिए ट्रेन के अंदर नियमित घोषणाएं भी की जाएंगी.

Image credit: ANI

और देखें

National voters day 2024: आज है नेशनल वोटर्स डे, जानिए इतिहास और महत्व

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

हवामहल में PM मोदी के संग चाय पिएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, देखें पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी ने की रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, आप भी कर लें राम के इस अलौकिक रूप के दर्शन

Click Here