पेटीएम के शेयर गिरे, फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा, 29 फरवरी के बाद भी "PaytmKaro..."

Instagram/@vssx

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी यूजर्स अकाउंट , प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया है.

Instagram/@vssx

जिसके बाद पेटीएम के शेयर में बृहस्पतिवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है. 

Image credit: Unsplash

बीएसई पर शेयर 20% की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये पर रहे.

Image Credit: Unsplash

इस बीच पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपने 300 मिलियन से अधिक यूजर्स को आश्वस्त किया है.

Instagram/@vssx

उन्‍होंने कहा कि आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है (और) हमेशा की तरह 29 फरवरी के बाद भी काम करता रहेगा".

Image credit: ANI

कपंनी ने सोशल मीडिया साइट X पर कहा कि यूजर्स बचत खाते, वॉलेट, FASTags और NCMC खाते, और  बैलेंस यूज कर सकते हैं.

Image credit: X/@Paytm

RBI ने आदेश में कहा था कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द खत्‍म किया जाए.

Image credit: ANI

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49% प्रतिशत हिस्सेदारी है. 

Instagram/@vssx

लेकिन कपंनी इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में.

Image credit: ANI

इस तारीख से आम जनता के लिए खुलेगा 'अमृत उद्यान', राष्ट्रपति मुर्मू ने किया उद्घाटन, जानें सभी डिटेल्स

Click Here