Image credit: ANI

गणतंत्र दिवस 2024 की परेड से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स, परेड में पहली बार दिखेंगी ये चीजें

75वें गणतंत्र दिवस परेड पर, भारत घरेलू हथियारों और सैन्य उपकरणों की एक श्रृंखला प्रदर्शित करेगा जो काफी हद तक "महिला-केंद्रित" होंगे.

Image credit: ANI

सेना, नौसेना और वायु सेना की त्रि-सेवा महिलाओं की एक टुकड़ी आज कर्तव्य पथ पर मार्च करेगी. 

Image credit: ANI

IAF का C-295 मध्यम परिवहन विमान इस वर्ष गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट के दौरान कर्तव्यपथ पर डेब्यू कर रहा है.

Image credit: ANI

गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य बैंड के बजाय 100 महिला कलाकार भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाती नजर आएंगी. 

Image credit: ANI

मेजर जेरी ब्लेज़ और कैप्टन सुप्रीता सी टी इतिहास रचते हुए एक साथ मार्च करने वाले पहले जोड़े बनने के लिए तैयार हैं. 

Image: SuboSrivastava/X

'अनंत सूत्र- द एंडलेस थ्रेड' टेक्सटाइल इंस्टालेशन में देशभर से लगभग 1,900 साड़ियाँ और ड्रेप्स प्रदर्शित किए जाएंगे. 

Image credit: ANI

33 सदस्यीय बैंड दल के साथ 95 सदस्यीय फ्रांसीसी मार्चिंग दल समारोह का हिस्सा होगा. 

Image credit: ANI

इसी के साथ पहली बार स्वदेश निर्मित तेजस विमान चार विमानों के समूह में उड़ान भरेगा. 

Image credit: ANI

फ्रांसीसी वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान और एयरबस A330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. 

Image credit: ANI

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन भारतीय वायुसेना के 46 विमानों के फ्लाईपास्ट के साथ होगा. 

Image credit: ANI

और देखें

75th Republic Day: शंखनाद, ढोल मजीरे से होगी परेड की शुरुआत, जानिए खास बातें

Republic Day 2024: परेड देखने जा रहे हैं तो जान लें किस मेट्रो स्‍टेशन पर उतरना होगा

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई अनोखी आर्ट, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

National voters day 2024: आज है नेशनल वोटर्स डे, जानिए इतिहास और महत्व

Click Here