क्यों झुलस रही है दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा गर्मी? जान लीजिए ये कारण

Story created by Aishwarya Gupta 

29/05/2024

देश की राजधानी दिल्ली में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. 

Image Credit: ANI

मई को ऐतिहासिक तौर पर देश का सबसे गर्म महीना माना जाता है. लेकिन इस साल तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

Image Credit: ANI

इस मौसम में अब तक का सबसे गर्म दिन 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार तीसरे दिन पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. 

Image Credit: ANI

दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियबाद, गुरुग्राम समेत NCR के सभी इलाकों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. 

Image Credit: PTI

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 28 मई से 31 मई तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.

Image Credit: PTI

दिल्ली चारों तरफ से लैंडलॉक्ड है. यानी इसके चारों तरफ किसी भी दिशा में सिर्फ जमीन ही जमीन है. भौगोलिक स्थित देखें तो यह पाकिस्तान की गर्मी, राजस्थान के रेगिस्तान और हिमालय के बीच की जमीन है. 

Image Credit: ANI

इन जगहों पर होने वाले मौसमी या जलवायु संबंधी बदलाव का असर दिल्ली तक आता है. वो भी सीधे तौर पर.

Image Credit: ANI

दिल्ली के पश्चिम में मौजूद राजस्थानी रेगिस्तान में वायुमंडलीय बदलाव होने पर सीधा असर राष्ट्रीय राजधानी पर पड़ता है. मई में सूरज की गर्मी की वजह से रेगिस्तान गर्म हो जाता है. 

Image Credit: ANI

तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. वायुमंडलीय स्थितियां सूखी रहती हैं. ह्यूमिडिटी खत्म हो जाती है, या बेहद कम रहती है. 

Image Credit: ANI

सूखा और उसके साथ हवा की दिशा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गर्मी बढ़ा देती है.

Image Credit: PTI

फिलहाल जो गर्मी है, उसके पीछे एक वजह पश्चिम से आ रही गर्म हवा भी है. इससे रेगिस्तानी गर्मी बहकर उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में आती है. 

Image Credit: PTI

इसकी वजह से दिल्ली और उसके आसपास का तापमान तेजी से बढ़ जाता है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर ही रहता है.

Image Credit: PTI

और देखें

 Eclipse 2024: इस दिन लगेगा साल का दूसरा Surya Grahan

 साप्ताहिक राशिफल (20 मई से 26 मई 2024) 

'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह की कैसे हो गई ऐसी हालत?

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here