Solar Eclipse 2024: क्‍या आप जानते हैं कब लगने वाला है साल का दूसरा Surya Grahan, जानें सूर्य ग्रहण से जुड़ा अपडेट

Story By Shikha Sharma

30/05/2024

2024 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने वाला है. 

Image credit: Unsplash

यह खगोलीय घटना ज्योतिष और सनातन धर्म में महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी रखती है.

Image credit: Unsplash

हिंदू कैलेंडर में सर्व पितृ अमावस्या के साथ पड़ने वाला यह सूर्य ग्रहण एक वलयाकार ग्रहण होगा. 

Image credit: Unsplash

वलयाकार ग्रहण के दौरान, चंद्रमा सूर्य से छोटा दिखाई देता है, जिससे अंधेरे केंद्र के चारों ओर सूर्य की रोशनी की एक रिंग बनती दिखाई देती है. इसे "रिंग ऑफ फायर" कहा जाता है. 

Image credit: Unsplash

यह छह घंटे से अधिक समय तक दिखाई देगा, जो भारतीय समयानुसार रात 9:13 बजे शुरू होगा और अगले दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:17 बजे खत्‍म होगा.

Image credit: Unsplash

ग्रहण का समय रात में होने के चलते यह भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए, सूतक काल, जो परंपरागत रूप से ग्रहण के दौरान मान्‍य होता है, भारत में लागू नहीं होगा.

Image credit: Unsplash

दक्षिण अमेरिका के उत्तरी हिस्सों, आर्कटिक, अर्जेंटीना, ब्राजील, पेरू, फिजी, चिली और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में स्काईवॉचर्स को इस खगोलीय घटना को देखने का मौका मिलेगा.

Image credit: Unsplash

नासा की माने तो, सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी पूर्ण या आंशिक रूप से एक लाइन में आ जाते हैं. 


Image credit: Unsplash

Image credit: Unsplash

सूर्य, च्रदंमा और पृथ्‍वी के एक लाइन में आने के आधार पर, ग्रहण सूर्य या चंद्रमा का एक अनोखा, रोमांचक दृश्य देखने को मिलता हैं.

Image credit: Unsplash

और देखें

गर्मी में नहीं जलेगी आपकी स्किन, बस किचन में रखी इन चीजों का करना होगा इस्‍तेमाल

राखी सावंत के एक्स
हसबैंड रितेश ने किया खुलासा, एक्ट्रेस की इन बीमारियों की हो रही है जांच

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here