Background Image
NDTV

'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह की कैसे हो गई ऐसी हालत? 'सई' की ये फोटो देख हैरान हुए फैंस

Story By Aishwarya Gupta

NDTV
22/05/2024
Background Image

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं. 

Instagram/@ayesha.singh19

Background Image

आयशा सिंह आज कल किसी भी शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया है. 

Instagram/@ayesha.singh19

Background Image

हाल ही में आयशा सिंह ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें शुरुआत की 3 तस्वीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है. 

Instagram/@ayesha.singh19

डीप नेक ड्रेस में आयशा काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वह अलग-अलग फैशियल एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. 

Instagram/@ayesha.singh19

लेकिन आखिरी तस्वीर में आयशा की बुरी हालत साफ दिख रही है. एक्ट्रेस का चेहरा काफी ज्यादा सूजा हुआ है. 

Instagram/@ayesha.singh19

ये तस्वीरें देख फैंस काफी चिंता में आ गए हैं और लगातार कमेंट कर आयशा की हेल्थ के बारे में पूछ रहे हैं. 

Instagram/@ayesha.singh19

इसकी वजह आयशा ने मधुमक्खी का काटना बताया है. आयशा ने कैप्शन में लिखा, "कुछ समय के लिए एक्टिव नहीं रहने के लिए माफी चाहती हूं, क्योंकि मेरी तबीयत थोड़ा खराब हो गई है."

Instagram/@ayesha.singh19

"लेकिन मैं जल्द ही सभी अपडेट के साथ ठीक होने और फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा हूं. आप सभी से विनती है कि मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें."


Image credit: Unsplash

Instagram/@ayesha.singh19

और देखें

गर्मी में नहीं जलेगी आपकी स्किन, बस किचन में रखी इन चीजों का करना होगा इस्‍तेमाल

राखी सावंत के एक्स
हसबैंड रितेश ने किया खुलासा, एक्ट्रेस की इन बीमारियों की हो रही है जांच

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here