Byline: Renu Chouhan

24/09/2024

YouTube चैनल बनाने के लिए सबसे जरूरी 3 चीज़ें

Image credit: Unsplash

अगर आप भी सोच रहे हैं यूट्यूब पर एंट्री करने की, तो चलिए आपकी थोड़ी हेल्प कर देते हैं.

Image credit: Unsplash

यहां आपको कुछ बेसिक चीज़ें बता रहे हैं जिनकी जरूरत आपको यूट्यूब चैनल बनाने के लिए पड़ेगी.

Image credit: Apple

तो सबसे पहले आपके पास होना चाहिए एक बढ़िया कैमरे वाला मोबाइल और आपको वो चलाना आना चाहिए.

Image credit: Apple

इस मोबाइल के कैमरे और बाकी फीचर्स के बारे में भी आपको अच्छी प्रैक्टिस करनी है.

Image credit: Unsplash

इसके बाद इसी मोबाइल से आपको एक ई-मेल आईडी बनाना होगा, इसे आप जीमेल या याहू आदि से बना सकते हैं, जीमेल से बनाएं तो बेहतर रहेगा.

Image credit: Renu Chouhan

जैसे ही जीमेल आईडी बनाएंगे तो आपको सीधे हाथ की तरफ एक फोटो स्पेस के साथ में बने नौ डॉट्स दिख रहे होंगे, वहां क्लिक करना है.

Image credit: Renu Chouhan

यहां आपको YouTube दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करेंगे तो एक अलग विंडो खुलेगी.

Image credit: Renu Chouhan

यहां आपको बाएं हाथ की तरफ 'Your Channel' ऑप्शन दिखेगा, बस आपको यहां अपने चैनल का नाम और बाकी डिटेल्स भरनी है.

Image credit: Unsplash

अब आपका YouTube चैनल तैयार है.

Image credit: Unsplash

लेकिन आपको बता दें कि आपका यूट्यूब चैनल तभी वायरल होगा जब आपके पास कमाल के वीडियो आइडियाज़ होंगे.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

Youtube से पैसे कमाने के लिए कम से कम कितने सब्सक्राइबर चाहिए?

गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?

Click Here