जुकाम क्यों ठीक नहीं होता?

Story created by Renu Chouhan

24/03/2025

कई लोगों को हर वक्त जुकाम रहता है, कभी ठीक हो जाता है तो फिर अचानक वापस भी आ जाता है. आज आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा होने के कारण क्या हैं:-

Image Credit:  Unsplash

1. कमज़ोर इम्यून सिस्टम - शरीर को बार-बार बीमारी लगता कमज़ोर इम्यूम सिस्टम की निशानी है. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. साइनस - अगर नाक लंबे समय तक बंद रहती है, सिर भारी लगता है, चेहरे में दर्द होता है, तो यह साइनस इंफेक्शन हो सकता है.

3. एलर्जी - धूल, धुआं, पालतू जानवरों के बाल आदि से एलर्जी होने पर जुकाम जैसे लक्षण लंबे समय तक बने रह सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

4. एलर्जिक राइनाइटिस - इसमें बार-बार छींक, बंद नाक, खुजली और गले में खराश का कारण बन सकता है.

Image Credit:  Unsplash

5. वायरल संक्रमण - जुकाम अगर 10-14 दिनों से अधिक हो और बलगम पीला या हरा हो, तो यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन (जैसे ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलिटिस या निमोनिया) का संकेत हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

6. मौसम - बार-बार मौसम में अचानक बदलाव, ज्यादा ठंडी चीजें खाना या ठंडी हवा में ज्यादा समय बिताना जुकाम को लंबे समय तक बनाए रख सकता है.

Image Credit:  Unsplash

7. धूम्रपान - सिगरेट पीने से गले और नाक की झिल्ली को कमजोर हो सकती है, जिससे जुकाम जल्दी ठीक नहीं होता.

Image Credit:  Unsplash

क्या करें - इम्यूनिटी मजबूत करें, विटामिन C, विटामिन D लें. हल्दी, अदरक और शहद का सेवन करें. पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें.

Image Credit:  Unsplash

हल्का गर्म पानी पिएं और भाप (स्टीम) लें. गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करें. तुलसी, अदरक और काली मिर्च की चाय पिएं.

Image Credit:  Unsplash

अगर जुकाम 2 हफ्तों से ज्यादा हो, बार-बार हो, या तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here