26/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

Navratri में मां दुर्गा पर क्यों चढ़ाते हैं लौंग?

नवरात्रे आने वाले हैं. मां दुर्गा के ये 9 दिन हम व्रत रखते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं, और देवी पर लौंग का जोड़ा चढ़ाते हैं.

Image credit: Unsplash

आइए आज जानते हैं मां दुर्गा पर आखिर लौंग क्‍यों चढ़ाई जाती है.

Image credit: Unsplash

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लौंग का उपयोग करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

Image credit: Unsplash

ऐसा माना जाता है कि लौंग के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सकारात्मकता बनी रहती है.

Image credit: Unsplash

लौंग का उपयोग विशेष रूप से पूजा-पाठ, हवन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है.

Image credit: Unsplash

लौंग को शुद्धिकरण और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. मां दुर्गा पर लौंग चढ़ाने से उनकी पवित्रता और शक्ति में वृद्धि होती है.

Image credit: Unsplash

औषधीय गुणों के कारण लौंग को रोगों से रक्षा करने वाला माना गया है. मां दुर्गा पर लौंग चढ़ाने से उनकी कृपा से रोगों से रक्षा होती है.

Image credit: Unsplash

मां दुर्गा पर लौंग चढ़ाने से उनकी कृपा से मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त होती है.

Image credit: Unsplash

ऐसा भी माना गया है कि मां दुर्गा पर लौंग चढ़ाने से उनकी कृपा से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Image credit: Unsplash

और देखें

 नए घर की नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन? 

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

इन आदतों से तेज करें अपने बच्चों की याददाश्त, रॉकेट से भी तेज चलेगा दिमाग

 क्‍या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्‍ता 

Click Here