26/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

नए घर की नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन?

घर बनाना ही किसी का सपना होता है, यही कारण है कि इसे बनाते समय लोग वास्‍तु, दिशा-दशा आदि का भी ख्‍याल रखते हैं.

Image credit: Pexels

कुछ लोग नया घर बनवाते समय उसकी नींव में चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा रखवाते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी के बारे में.

Image credit: Pexels

कहते हैं कि जमीन के नीचे पाताल लोक होता है, जिसके स्‍वामी शेषनाग माने गए हैं.

Image credit: Pexels

माना जाता है कि शेषनाग के फन पर ही धरती टिकी हुई है.

Image credit: Pexels

ऐसे में मकान बनवाते समय चांदी के नाग-नागिन रखकर शेषनाग का आहवान किया जाता है, ताकि वह घर की रक्षा करें.

Image credit: Pexels

नाग को धन का रक्षक भी माना गया है. ऐसे में कहा जाता है कि वे घर की संपति की भी रक्षा करते हैं.

Image credit: Pexels

चांदी प्‍योर मानी गई है. इससे बने नाग-नागिन रखने से घर में शांति, शुद्धता बनी रहती है.

Image credit: Pexels

इतना ही नहीं चांदी के नाग-नागिन वास्‍तु दोष दूर करने का भी काम करते हैं.

Image credit: Pexels

और देखें

घर से निकलने से पहले जान लें आज का temperature (26 March, 2025)

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

इन आदतों से तेज करें अपने बच्चों की याददाश्त, रॉकेट से भी तेज चलेगा दिमाग

 क्‍या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्‍ता 

Click Here