19/03/2025

Story Created By: Aishwarya Gupta 

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

नींबू एक नेचुरल और सस्ता स्किन केयर इंग्रेडिएंट माना जाता है, जो त्वचा को ब्राइट बनाने, दाग-धब्बे हल्के करने और ऑयली स्किन को कंट्रोल करने में मदद करता है. 

Image Credit: Unsplash

इसमें विटामिन C, साइट्रिक एसिड और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

हालांकि, हर किसी की त्वचा पर नींबू का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं होता. कुछ लोगों को नींबू चेहरे पर लगाने से नुकसान हो सकता है. 

Image Credit: Unsplash

जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है, उन्हें नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड जलन, रेडनेस और खुजली या रैशेज की समस्या हो सकती है.

Image Credit: Unsplash

वहीं, अगर किसी की ड्राई स्किन है, तो उसे भी नींबू लगाने से बचना चाहिए. नींबू त्वचा के नैचुरल ऑयल को खत्म कर सकता है, जिससे स्किन और ज्यादा रूखी और बेजान हो सकती है. 

Image Credit: Unsplash

इसी तरह, संवेदनशील एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोगों को भी नींबू लगाने से बचना चाहिए. नींबू का एसिडिक नेचर पिंपल्स और ब्रेकआउट्स को बढ़ा सकता है और स्किन को इरिटेट कर सकता है.

Image Credit: Unsplash

जिन लोगों को हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या है, उन्हें भी नींबू से दूरी बनानी चाहिए. नींबू के इस्तेमाल से कुछ लोगों की स्किन पर डार्क पैचेस बनने लगते हैं, जिससे पिग्मेंटेशन बढ़ सकता है.

Image Credit: Unsplash

साथ ही, अगर आप धूप में ज्यादा रहते हैं या आपकी स्किन सन-डैमेज हो चुकी है, तो नींबू का उपयोग और भी खतरनाक हो सकता है. इससे सनबर्न और जलन की समस्या बढ़ सकती है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

तस्‍वीरें: धरती पर लौटीं भारत की बेटी Sunita Williams

क्‍या आप भी भूल गए हैं हीट को बीट करने वाले इन डेसी ड्रिंक्‍स को

 कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya grahan), जानिए सबकुछ 

 क्‍या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्‍ता 

Click Here