इन आदतों से तेज करें अपने बच्चों की याददाश्त, रॉकेट से भी तेज चलेगा दिमाग
19/03/2025
Image credit: Pixabay
बच्चों की याददाश्त को तेज करना और उनके दिमाग को रॉकेट की तरह तेज बनाना हर माता-पिता की चाहत होती है.
Image credit: Pixabay
एक अच्छी याददाश्त न केवल उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए जरूरी है, बल्कि यह उनके सोशल और पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित करती है.
Image credit: Pixabay
इसके लिए कुछ आसान और प्रभावी आदतें उनके रूटीन में शामिल की जा सकती हैं, जो न केवल उनकी मानसिक क्षमता को बढ़ाएंगी, बल्कि उनके समग्र विकास में भी मदद करेंगी.
Image credit: Pixabay
पहेलियां, गणित के सवाल और मेमोरी गेम्स दिमाग को एक्टिव रखते हैं और सोचने की क्षमता बढ़ाते हैं. सुडोकू, शतरंज, या मेमोरी कार्ड जैसी गेम्स को बच्चों के रूटीन में ऐड करें.
Image credit: Unsplash
किताबें पढ़ने से इमेजिनेशन पावर बढ़ती है और नई जानकारी दिमाग में स्टोर होती है, जिससे याददाश्त मजबूत होती है. बच्चों को कहानियां, कॉमिक्स या विज्ञान की किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.
Image credit: Unsplash
बच्चों की डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड (मछली, अलसी के बीज), एंटीऑक्सिडेंट (बेरीज, हरी सब्जियां), और विटामिन बी (अंडे, दही) ऐड करें. इससे ब्रेन सेल्स हेल्दी रहते हैं और याददाश्त बढ़ती है.
Image credit: Unsplash
एक्सरसाइज से मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे नए न्यूरॉन्स बनते हैं और याददाश्त बेहतर होती है. इसलिए बच्चों को रोज 30-60 मिनट खेलने, दौड़ने या साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करें.
Image credit: Pixabay
इसी के साथ, नींद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है. पर्याप्त नींद न लेने से बच्चों की याददाश्त, फोकस और सीखने की क्षमता प्रभावित होती है.