26 जनवरी क्यों मनाया जाता है और गणतंत्र का मतलब क्या है?

Story created by Renu Chouhan

24/01/2024

इतिहास में 26 जनवरी,1950 के दिन कुछ बहुत खास हुआ था, जिसकी वजह से इस दिन को हर साल जोरों-शोरों से सेलिब्रेट किया जाता है.

Image Credit: PTI

और वो वजह है भारत के संविधान का लागू होना. जी हां, भारत आजाद तो 15 अगस्त 1947 के दिन तक हो गया था.

Image Credit: PTI

लेकिन इस आज़ाद भारत में मौजूद नागरिकों को उनके कानून और कर्तव्य को लिखित में लागू किया गया 26 जनवरी 1950 को.

Image Credit: PTI

यानी 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू करके, भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी के अपने संघर्ष को पूरा किया था.

Image Credit: PTI

इसीलिए हर साल देश की राजधानी में कर्तव्य पथ पर देश की ताकत यानी तीनों आर्मी, मिसाइल और हथियार आदि दिखाए जाते हैं.

Image Credit: PTI

इसके अलावा देश भर के सभी राज्य अपने-अपने स्थान के मुख्य आकर्षण और संस्कृति दिखाते हैं.

Image Credit: PTI

इसी के साथ सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.

Image Credit: PTI

बता दें, गणतंत्र का अर्थ होता है ऐसा देश है जहां सत्ता लोगों या उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के पास होती है. और ये हक भारत के संविधान से ही भारतीयों को मिला.

Image Credit: PTI

और देखें

सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य

आंखों में आंसू… जब महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास

नेताजी की जी बेटी कौन हैं और कहां रहती हैं?

26 जनवरी परेड: शानदार तस्वीरों में देखिए देश की ताकत

Click Here