आंखों में आंसू… जब महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास

Story created by Renu Chouhan

24/01/2024

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर बन गई हैं.

Image Credit: PTI

अब वो किन्नन अखाड़े में शामिल होकर महामंडलेश्वर बनी हैं. बता दें, एक्ट्रेस काफी समय से साध्वी का जीवन जी रही थीं.

Image Credit: PTI

किन्नर अखाड़े की महामंडेलश्ववर बनने के बाद उन्हें नया नाम मिला है और वो है ममता नंद गिरि.

Image Credit: PTI

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में 24 साल बाद भारत लौटी हैं.

Image Credit: PTI

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 52 साल की हैं और उन्होंने महामंडलेश्वर बनने से पहले खुद का पिंडदान भी किया.

Image Credit: PTI

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता कुलकर्णी ने खुशी जाहिर की.

Image Credit: PTI

उन्होंने कहा, "ये महादेव का आदेश था. महाकाली की इच्छा थी. ये मेरे गुरु का आदेश था. उन्होंने ही आज का दिन चुना. मैंने कुछ नहीं किया है... सब ईश्वर की मर्जी है."

Image Credit: PTI

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने ममता नंद गिरी का स्वागत किया और बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से किन्नर अखाड़े और मेरे संपर्क में हैं.

Image Credit: PTI

बता दें, ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने 1992 में आई फिल्म 'तिरंगा' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.

Image Credit: instagram

वहीं, एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की.

Image Credit: instagram

और देखें

सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य

सूर्य की किरणों से कितने मिनट में मिलती है विटामिन D?

नेताजी की जी बेटी कौन हैं और कहां रहती हैं?

26 जनवरी परेड: शानदार तस्वीरों में देखिए देश की ताकत

Click Here