Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Pexels

भूकंप के झटके क्यों आते हैं?

17/02/2025

पृथ्वी की सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों से बनी होती है, जो लगातार गति में रहती हैं. जब ये प्लेटें आपस में टकराती या खिसकती हैं, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

Image Credit: Pexels

 जब पृथ्वी की परतों में दरारें (फॉल्ट लाइन) बनती हैं और उनमें अचानक ऊर्जा मुक्त होती है, तो भूकंप के झटके उत्पन्न होते हैं.

Image Credit: Unsplash

ज्वालामुखी के फटने के दौरान बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भूकंप जैसे झटके आ सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

4. भारी खनन, विस्फोट या परमाणु परीक्षण से भी कृत्रिम भूकंप के झटके पैदा हो सकते हैं.

Image Credit: Pexels

5. पृथ्वी के अंदर मैग्मा, गैस या पानी के दबाव में अचानक परिवर्तन होने से भी भूकंप आ सकते हैं.

Image Credit: Pexels

6. कुछ स्थानों पर बड़े जलाशय, बांध या भूमिगत जल निकासी के कारण धरती के संतुलन में बदलाव आ सकता है, जिससे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

7. समुद्र में भूकंप आने पर समुद्री लहरें (सुनामी) उत्पन्न होती हैं, जिससे भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस किए जा सकते हैं.

Image Credit: Pexels

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here