Story created by Renu Chouhan
 सफेद रंग का ही सूट क्यों पहनते हैं एस्ट्रोनॉट्स?
              Image Credit: Unspalsh
  आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि सभी अंतरिक्ष यात्री एक ही तरह का सूट पहनकर स्पेस में जाते हैं.
              Image Credit: Unspalsh
  और ये स्पेशल सूट ज्यादातर सफेद रंग का ही होता है, कभी सोचा है क्यों?
             Image Credit: Unspalsh
   अगर नहीं तो आपको आज यहां बताते हैं कि आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स का सूट सफेद रंग का ही क्यों होता है.
              Image Credit: Unspalsh
  तो सबसे पहले ये समझिए कि अंतरिक्ष में मौजूद सभी ग्रह अलग हैं, यानी कहीं बहुत ज्यादा ठंड है तो कहीं बहुत गर्मी.
             
 Image Credit: Unspalsh
  जैसे सौरमंडल का सबसे गरम ग्रह शुक्र है जहां का नॉर्मल तापमान 243 डिग्री से ज्यादा रहता है.
             
 Image Credit: Unspalsh
  वहीं, सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह यूरेनस है, जहां न्यूनतम तापमान -224 डिग्री सेल्सियस रहता है.
             
 Image Credit: Unspalsh
  इसीलिए आप समझ सकते हैं कि स्पेस यात्रियों को ऊपर कितने चैलेंज से गुजरना होता है. 
             
 Image Credit: Unspalsh
  ऐसे में सफेद रंग अंतरिक्ष यात्री को अधिक गर्म होने से बचाता है, क्योंकि ये सूर्य की तेज़ किरणों को सबसे अधिक परावर्तित करता है.
             
 Image Credit: Unspalsh
  दूसरी वजह है कि सफेद रंग सूर्य की पराबैंगनी किरणों से भी बचाता है, जो त्वचा के लिए हानिकारक होती हैं.
             
 Image Credit: Unspalsh
  तीसरी वजह है अतंरिक्ष में मौजूद अंधेरा, सफेद सूट में अंतरिक्ष यात्री बेहतर तरीके से दिखता है.
             
 Image Credit: Unspalsh
  इसके अलावा कुछ अंतरिक्ष यात्रियों को नांरगी रंग का सभी सूट पहने आपने देखा होगा, तो इसकी वजह भी यही है.
             और देखें
  वो कौन-सा जानवर है जो कूद नहीं सकता?
  दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग किस जानवर में है?
  अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?
  ये है कमला हैरिस का भारतीय परिवार, देखें फोटो
     Click Here