शरीर का दूसरा दिल क्यों कहलाता है ये हिस्सा?
Story created by Renu Chouhan
06/10/2025 Image Credit: Unsplash
हमारे शरीर में एक ही दिल होता है, लेकिन क्या आपको दूसरे दिल के बारे में मालूम है?
जी हां, हमारे शरीर में एक नहीं बल्कि दो दिल होते हैं.
Image Credit: Unsplash
ये दूसरा दिल छाती में नहीं बल्कि पैरों में होता है.
Image Credit: Unsplash
और इसे कहते हैं टांगों की पिंडली यानी काफ मसल्स (Calf Muscles).
Image Credit: Unsplash
दिल की ही तरह काफ मसल्स भी हमारे दिल की ही भूमिका निभाते हैं.
Image Credit: Unsplash
जी हां, दरअसल टांगों की पिंडली भी हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखने का काम करती हैं...ठीक दिल की तरह.
Image Credit: Unsplash
यानी हमारे दिल का काम है खून को पूरे शरीर में पंप करना, लेकिन जब खून पैरों तक पहुंच जाता है, तो उसे वापस ऊपर (दिल तक) लाना आसान नहीं होता, यहीं पर पिंडलियों की मांसपेशियां अपना कमाल दिखाती हैं.
Image Credit: Unsplash
अगर पिंडली की मांसपेशियां कमजोर हो जाएं या हम लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहें, तो पैरों में ब्लड जमने लगता है.
Image Credit: Unsplash
इससे सूजन, वैरिकोज वेन्स, और ब्लड क्लॉट (खून के थक्के) जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
करवाचौथ की सरगी में क्या देना शुभ होता है?
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए आज से शुरू कर दें ये 4 काम
करवाचौथ कब है?
Click Here