कौन हैं टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस संजीदा शेख, जिनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब हुए थे चर्चे 

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से भी खूब नाम कमाया है. 

Instagram/@iamsanjeeda

जल्द ही संजीदा शेख को वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा जाएगा. वहीं, इससे पहले उन्होंने 'फाइटर' में अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था. 

Instagram/@iamsanjeeda

संजीदा का जन्मदिन 20 दिसंबर 1984 को हुआ था. अब वह 39 साल की हैं. हालांकि, वो कुवैत में पेदा हुई थीं.

Instagram/@iamsanjeeda

एक्ट्रेस संजीदा शेख को सांजी और संजू के नाम से बुलाया जाता है. संजीदा ने बैचलर ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है.

Instagram/@iamsanjeeda

ये तस्वीरें पायल मलिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हुई थी. जिसमें पायल का लुक बिल्कुल चेंज लग रहा है. 

Instagram/@iamsanjeeda

संजीदा शेख ने साल 2005 में 'क्या होगा निम्मो का' से एक्टिंग डेब्यू किया था. साथ ही उन्होंने इश्क का 'रंग सफेद', 'क्या दिल में है', 'एक हसीना थी' जैसे कई सीरियल्स भी किए हैं ,

Instagram/@iamsanjeeda

वहीं, एक्ट्रेस संजीदा शेख को रियलिटी शो जैसे ‘नच बलिए', ‘झलक दिखला जा', ‘जरा नचके दिखा' में भी देखा जा चुका है.

Instagram/@iamsanjeeda

इसके साथ ही संजीदा शेख अपने पति आमिर अली के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब खबरों में बनी रही हैं. 

Instagram/@iamsanjeeda

संजीदा और आमिर ने काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी. 

Instagram/@iamsanjeeda

कपल ने तकरीबन 9 सालों तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद 2022 में तलाक ले लिया था. दोनों की एक बेटी भी है. 

Instagram/@iamsanjeeda

और देखें

कभी थे प्‍यार में पागल, पर बाद में बुरी तरह टूटा करण-निशा रावल का रिश्‍ता

नहीं रहीं 'कुसुम', 'कुमकुम भाग्य' फेम डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन

BB17 की ये कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आएंगी नज़र, शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here