फलों का राजा आम तो उसकी रानी कौन?
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            18/10/2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अक्सर आपने गर्मियों के मौसम में पेड़ों पर लगने वाले पीले-पीले रसीले आमों को 'फलों का राजा' कहते सुना होगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन कभी सोचा है कि अगर वो राजा है तो उसकी रानी कौन है?
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ऐसा कौन-सा फल है जिसे फलों की रानी कहा जाता है?
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार फलों की रानी है कौन और उसका नाम क्या है?
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            तो फलों की रानी का नाम भी उसके राजा से मिलता-जुलता यानी मैंगोस्टीन है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मैंगोस्टीन को फलों की रानी कहा जाता है, ये थाईलैंड का नेशनल फल है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            यह फल थाईलैंड के साथ-साथ मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना (Garcinia Mangostana) है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            यह फल बाहर से लाल तो अंदर से सफेद होता है. बता दें, ये फल ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया को भी काफी पसंद हुआ करता था.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मैंगोस्टीन को हिंदी भाषा में मंगुस्तान कहते हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ये फल काफी पौष्टिक होता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            कोई आम लड़की नहीं, ये है साल 2024 की मिस इंडिया
                            
            
                            
                            
            
                            सब्जियों का राजा आलू तो उसकी रानी कौन?
                            
            
                            
                            
            
                            अपने ही बच्चों को खा जाते हैं ये 7 जानवर
                            
            
                            
                            
            
                            सर्दियों में फूल देने वाले 7 पौधे
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here