Story created by Renu Chouhan
हर एक काम को पूरा करते हैं ऐसे लोग
Image Credit: Openart
चाणक्य नीति में एक वाक्य है "जितात्मा सर्वार्थै: संयुज्येत्।।".
Image Credit: Unsplash
इस वाक्य में चाणक्य ने ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो हर काम को पूरा करके ही दम लेता है.
Image Credit: Unsplash
यानी ऐसा व्यक्ति हर काम में अपनी पूरी मेहनत से संपन्न करता है.
Image Credit: Unsplash
इस वाक्य के मुताबिक अपने ऊपर काबू पाने वाला मनुष्य सच्चे अर्थों से संपन्न होता है.
Image Credit: Unsplash
अर्थात् नीति जानने वाले और ऊपर नियंत्रण रखने वाले लोग अपने आप को समस्त संपत्तियों से संपन्न समझें.
Image Credit: Unsplash
जो व्यक्ति अपने आप को जीत लेता है, अपने ऊपर नियंत्रण कर लेता है, उसकी एक विशेषता होती है.
Image Credit: Unsplash
वो ये कि वह जो कार्य अपने हाथ में लेता है उसे सम्पूर्ण करके ही छोड़ता है.
Image Credit: Unsplash
ऐसे व्यक्ति ही धन-ध्यान्य और संपत्तियों के स्वामी होते हैं.
Image Credit: Unsplash
लक्ष्मी और सिद्धियां ऐसे व्यक्ति के वश में रहती हैं, जो जितेंद्रिया होता है.
Image Credit: Unsplash
वहीं, जो व्यक्ति अपने पर नियंत्रण नहीं रखता वह संपत्तियों को प्राप्त नहीं कर सकता.
और देखें
हमें हिचकी क्यों आती है?
1 लकड़ी का कटोरा और बूढ़ा आदमी
घमंडी लाल गुलाब का फूल
क्या है पेटीकोट कैंसर?
Click Here